मुंबई। मुंबई के झावेरी बाजार में चार बदमाशों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का फर्जी अधिकारी बताकर छापा मारा और तकरीबन दो करोड़ रुपये का सोना और नगदी लूटकर फरार हो गए। इस मामले में एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार चार बदमाश दक्षिण मुंबई में स्थित झावेरी बाजार के एक व्यापारी के दफ्तर में सोमवार को तीन बजे ईडी अधिकारी बन कर दाखिल हुए। दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों ने इन चारों से आईडी कार्ड दिखाने को कहा, लेकिन चारों ने कहा कि हमें हमारा काम करने दो। इसके बाद चारों बदमाशों ने कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद दफ्तर से 25 लाख रुपये नकद और तीन किलो सोना बैग में भर कर निकल गए।

बाद में इस मामले की शिकायत व्यापारी ने एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। व्यापारी का कहना है कि उसके कार्यालय से 25 लाख रुपये नगद और तीन किलोग्राम सोना की लूट हुई है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अन्य दोनों बदमाशों का भी पता लग गया है, जल्द उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version