जम्मू। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को जम्मू के सिदढ़ा से शुरू होकर उधमपुर जिले के लिए रवाना हो गई है। यह यात्रा नगरोटा में कुछ देर रूकेगी और झज्झर कोटली में दोपहर का भोजन करने के बाद उधमपुर जिले के रैंबल में पहुंचेगी और यात्रा का रात का पड़ाव रामबन में होगा। इस बीच राहुल गांधी उधमपुर में कई प्रतिनिधिमंडलों से भी मिल सकते हैं। यात्रा में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, रजनी पाटिल जैसे बड़े नेता शामिल हैं। यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू होकर यह यात्रा कठुआ, सांबा और जम्मू से होती हुई कड़ी सुरक्षा के बीच उधमपुर के लिए रवाना हो गई है। यह यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर मैदान में संपन्न होगी

यात्रा के तय कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी की सुबह 8 बजे यात्रा मैत्रा रामबन से शुरू होकर खोबाग में रुकेगी और दोपहर 2 बजे हरपुरा बनिहाल के लिए रवाना होगी। इस दौरान शाम 4 बजे लंबेड बनिहाल में कार्नर बैठक का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर यात्रा को विश्राम दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version