लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘काऊ मिल्क प्लांट’ का बजट न देने का आरोप लगाते हुए भाजपा की योगी सरकार पर तंज कसा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब सरकार अपना ही लगाया गया प्लांट नहीं चला पा रही है तो ऐसे में निवेशकों का क्या होगा।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि अरबों के निवेश का दावा करने वाली उप्र की भाजपा सरकार ‘काऊ मिल्क प्लांट’ का बजट तक नहीं दे पा रही है। इससे डेयरी संचालक और पशुपालकों का लाखों का भुगतान अटका है। ऐसे में कौन ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के दावे को सच मानेगा। सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है तो दूसरों का क्या ?