श्रीनगर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का औपचारिक समापन आज (सोमवार) यहां शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम पर रैली के साथ होगा। फिलहाल बर्फबारी की वजह से रैली का हो पाना मुश्किल दिख रहा है। इससे पहले रविवार को इस यात्रा की समाप्ति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोपहर को यहां के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था।

भारत जोड़ो यात्रा के औपचारिक समापन समारोह में 21 राजनीतिक दलों को आमंत्रण भेजा गया है। पांच राजनीतिक दलों से किनारा कर लिया है। कांग्रेस को उम्मीद है कि समारोह में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), उद्धव ठाकरे की शिवसेना, सीपीआई (एम), सीपीआई विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), केरल कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version