सांबा (जम्मू-कश्मीर)। कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए जारी भारत जोड़ो यात्रा रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सांबा जिले में पहुंच गई। राहुल गांधी की अगुवाई में रविवार को यह यात्रा जिला कठुआ के हीरानगर से शुरू हुई और कुछ घंटे बाद सांबा जिले में प्रवेश कर गई।

इस यात्रा में पंजाब कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। यह यात्रा नानके चक में रविवार को रुकेगी। सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा विजयपुर से जम्मू के लिए रवाना होगी। जम्मू में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हाइवे पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version