चतरा। जिले की पिपरवार थाना पुलिस ने कोल व्यवसायी पर जानलेवा हमले और लूटपाट के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में शेख हुसैन अली उर्फ अबू अली और गोरांग चटर्जी शामिल हैं। इनके पास से एक ब्रेजा कार, एक काला बैग, एक रस्सी, पर्स और दो मोबाइल बरामद हुआ है।
टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि चार जनवरी को पिपरवार थाना क्षेत्र के पुर्णाडीह कांटा के पास कोल व्यवसायी को जान से मारने की नियत से रस्सी से बांधकर और चाकू से हमला कर जख्मी करने सूचना प्राप्त हुई थी। साथ ही व्यवसायी का ब्रेजा कार लूटने की भी बात सामने आई थी।
सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के आठ घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी गोविंद कुमार, कन्हैया कुमार यादव, रूपेश कुमार महतो और उपेंद्र नारायण सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
चतरा में व्यवसायी पर जानलेवा हमला और लूटपाट के दो आरोपित गिरफ्तार
Previous Articleदुमका में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
Next Article धनबाद में व्यवसायी के 14 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी
Related Posts
Add A Comment