रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ सागर जी और पतिराम मांझी उर्फ अनल दा के दस्ते के आठ सदस्यों ने बुधवार को आईजी कार्यालय में पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में जयराम बोदरा, सरिता उर्फ मुंगली सरदार, सोमवारी कुमारी, मारतम अंगरिया, तुंगीर पूर्ति, पातर कोड़ा, कुसनु सिरका और संजू पूर्ति शामिल हैं। मिसिर बेसरा उर्फ सागर पर एक लाख का इनाम घोषित है। सभी मिसिर के मारक दस्ते के सदस्य हैं। इस दौरान आईजी अभियान एवी होमकर, डीआईजी अनूप बिरथरे, पश्चिम सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर और सीआरपीएफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।