-तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने दी पुलिस को सूचना

आजाद सिपाही संवाददाता
दुमका। दुमका जिले में 14 साल की नाबालिग से छह लोगों ने बलात्कार किया। दो दिनों तक गांव में ही यह मामला दबा रहा। किसी ने इस मामले में शिकायत नहीं की। पीड़िता की हालत जब खराब होने लगी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद यह मामला सामने आया।

क्या है मामला
दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की एक नाबालिग के साथ छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना 14 जनवरी की है। लड़की अपने गांव में सोहराय मना रही थी। देर शाम तक नृत्य-संगीत चल रहा था। इसी बीच उसको छह युवक उठा कर ले गये और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता को झाड़ी के पास छोड़ कर सभी फरार हो गये।

घटना के बाद दबी रही बात:
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची। तीन दिनों तक मामला गांव में ही दबा रहा। पुलिस-प्रशासन कहीं इसकी शिकायत नहीं की गयी। जानकारी के मुताबिक अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पीड़िता की हालत खराब होने लगी। तब परिवारवालों ने उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पीड़िता से बयान लेने पहुंची, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण बयान नहीं ले पायी। हालांकि पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपी जरनेल किस्कू और सनातन किस्कू को गिरफ्तार किया।

प्रशासन ने की मदद
इस मामले में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक लाख रुपये की सहायता दी गयी है। मंगलवार को कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह फूलो झानो अस्पताल पहुंच कर जिला प्रशासन की ओर से एक लाख का चेक पीड़िता के परिजनों को सौंपा। जिला कल्याण शाखा की ओर से भी पीड़िता के इलाज के लिए 20 हजार रुपये दिये गये हैं। इस बीच एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version