कानपुर। स्नातक व शिक्षक एमएलसी के लिए सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान होगा। पांडु नगर आईटीआई कालेज से पोलिंग पाटियों की रवानगी हो रही है। बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतदान करने वाले स्नातक स्कूल कर्मचारियों को अवकाश दिया गया है, जिससे तीन जिलों के स्कूल बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी विशाख जी ने रविवार को बताया कि 30 जनवरी को स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी चुनाव का मतदान है। प्रदेश के सभी कर्मचारी, जो विवि स्नातक हैं और जो स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहे चुनाव में मतदाता हैं, उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया गया है।
बैलेट पेपर से मतदान कराए जाएंगे। कर्मियों की रवानगी शुरू कर दी गई है। मतदान कर्मियों के रूट तैयार किए गए हैं। उसी रूट के आधार पर ही मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों में छोड़ा जाएगा।
तीन जिलों में होगा मतदान
उन्होंने बताया कि शनिवार शाम के बाद प्रचार न हो इसके लिए अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया था। स्नातक खंड निर्वाचन और शिक्षक खंड निर्वाचन के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में मतदान होना है। स्नातक निर्वाचन में तीनों जिलों में कुल 2,07,449 मतदाता विधान परिषद सदस्य का चुनाव करेंगे। इनके लिए 252 बूथ बनाए गए हैं। जबकि कानपुर नगर में मतदाताओं की संख्या 1,64,428 हैं, जिनके लिए 183 बूथ हैं।
शिक्षक एमएलसी के लिए तीनों जिलों में 19,122 मतदाता वोट देंगे, जिसके लिए कुल 98 बूथ बनाए गए हैं। कानपुर नगर में 11,206 मतदाता हैं। इनके लिए 63 बूथ बनाए गए हैं। रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद से पोलिंग पार्टियों की रवानगी मतदान केंद्रों के लिए शुरू कर दी गई है। इनके लिए 76 बसें भी लगाई गई हैं। वहीं शराब की दुकानें मतदान पूर्ण होने तक बंद करा दी गई हैं।
30 जनवरी को स्कूलों में भी रहेगा अवकाश
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्नी लाल ने बताया कि 30 जनवरी यानी सोमवार को मतदान है। जिसमें शिक्षक, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपने मत का प्रयोग करना है। इसके लिए सभी बोर्ड के विद्यालयों को विशेष आकस्मिक अवकाश की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग ने दिए है मतदान के लिए आईडी के कई विकल्प
एमएलसी चुनाव में आईडी तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकाय या निजी औद्योगिक क्षेत्रों के जारी पहचान पत्र आदि से मतदान कर सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर व कमिश्नर डा. राज शेखर ने बताया कि कानपुर-उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका यादव (समाजवादी पार्टी), वेणु रंजन भदौरिया (भारतीय जनता पार्टी), संजय कुमार मिश्र “गुरू जी” (कांग्रेस), ओम प्रकाश (निर्दलीय), भुवनेश भूषण (निर्दलीय), राज बहादुर सिंह चंदेल (निर्दलीय), विनोद कुमार (निर्दलीय), हरिश्चन्द्र दीक्षित (निर्दलीय), हेमराज सिंह गौर (निर्दलीय) चुनाव लड़ेंगे।
स्नातक सीट चुनाव मैदान में है 10 प्रत्याशी
कानपुर खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 के चुनाव में अरूण पाठक (भारतीय जनता पार्टी), कमलेश यादव (समाजवादी पार्टी), कमलेश कुमार यादव (निर्दलीय), जया सचान (निर्दलीय), नेहा सिंह (निर्दलीय), प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (निर्दलीय), मो0 मसरूफ (निर्दलीय), महेश कुमार विश्वकर्मा (निर्दलीय), राजेश कुमार अहेरवार (निर्दलीय), संतोष कुमार तिवारी (निर्दलीय) चुनाव लड़ेंगे।