नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक पुलिसकर्मी के हमले में जान गंवाने वाले ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह मंत्री की मृत्यु के समाचार से ‘स्तब्ध और व्यथित’ हैं । मुर्मू ने ट्वीट किया-‘हिंसा के इस कायरतापूर्ण कृत्य में ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास जी की मृत्यु होने से स्तब्ध और व्यथित हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने कहा-‘ओडिशा सरकार में मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर दुख हुआ। इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं और ओम शांति।’ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कहा-‘इस घटना से मैं हैरान हूं। परेशान हूं। नब किशोर दास हमारी सरकार और पार्टी के एक एसेट थे। दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से, वह बच नहीं पाए।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version