-राज्य सरकार ने शुरू किया सोशल मीडिया अकाउंट

अहमदाबाद। भारत को जी 20 का अध्यक्ष पद मिलने के साथ ही देश भर में इसकी आगामी बैठकों को लेकर अलग माहौल बनने लगा है। गुजरात में भी जी 20 बैठकों की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

गुजरात के अलग-अलग जगहों पर जी 20 की 15 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। गुजरात सरकार जहां मेजबानी को लेकर सक्रिय है, वहीं बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में भी इन बैठकों की तैयारियों की समीक्षा की गई। राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि गुजरात में होने वाली जी 20 बैठकों का रियल टाइम अपडेट सोशल मीडिया के जरिए जारी किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए अकाउंट भी जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार भारत ने 1 दिसंबर, 2022 को एक वर्ष के लिए जी 20 का अध्यक्ष पद प्राप्त किया है। इस दौरान 22 से 24 जनवरी तक बिजनेस 20 (बी 20) की शुरुआती बैठकें गांधीनगर में होगी। अलग-अलग स्थलों पर कुल 15 जी 20 बैठकों की मेजबानी का गुजरात सरकार को मौका मिलेगा। इन बैठकों में वित्त, बैंकिंग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, शहरी विकास, पर्यावरण, वातावरण, पर्यटन और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर जी 20 इवेन्ट्स का आयोजन किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version