आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली/हैदरबाद। गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर छात्रों और दिल्ली पुलिस में आपस में ठन गया। छात्रों का कहना था कि हम ये डॉक्यूमेंट्री देखना चाहते हैं, पुलिस हमें देखने नहीं दे रही है। इधर, पुलिस का कहना है कि ये प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री है। यूनिवर्सिटी की आर्ट्स फैकल्टी के पास धारा 144 लागू है। यहां भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि पहल जेएनयू और जामिया यूनिवर्सिटी में भी इस डॉक्यूमेंट्री की स्ट्रीमिंग पर हंगामा हो चुका है। यहां पुलिस बल तैनात है। इस बीच लेफ्ट छात्र संगठनों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की घोषणा की है। इसके बाद डीयू प्रशासन ने कैंपस में स्क्रीनिंग रोकने के लिए पुलिस से मदद मांगी है।
इधर, हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर गुरुवार शाम को बवाल हुआ। यहां स्टूडेंट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया (एसएफआइ) ने 400 से अधिक छात्रों को विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखायी। इसके जवाब में आरएसएस की स्टूडेंट्स विंग और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की स्क्रीनिंग की। पुलिस दिल्ली विश्वविद्यालय और हैदराबाद में हंगामा रोकने के लिए तैनात कर दी गयी है। कॉलेज प्रशासन भी छात्रों को समझाने में लगा है।
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा, धारा 144 लागू
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एसएफआइ ने स्क्रीनिंग की तो एबीवीपी ने द कश्मीर फाइल्स दिखायी
Related Posts
Add A Comment