नेताजी जयंती 23 जनवरी को सार्वजनिक कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत बंगाल के पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार सुबह कोलकाता पहुंच गए हैं। वे जगदलपुर एक्सप्रेस से सुबह 5:15 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से कोलकाता के केशव भवन स्थित संघ कार्यालय पहुंचे हैं।

संघ प्रमुख डॉ. भागवत ने इस दौरान संवाददाताओं से कोई बातचीत नहीं की। वे 23 जनवरी तक राज्य के दौरे पर रहेंगे। वे कोलकाता में संघ के प्रदेश मुख्यालय केशव भवन में संघ पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक बैठक के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलेंगे।

आरएसएस के पूर्वी क्षेत्र संघचालक अजय नंदी ने बताया कि पांच दिनों के दौरे में वे संगठनात्मक बैठक करेंगे और प्रतिष्ठित हस्तियों से मिलेंगे। संघ प्रमुख 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को भी संबोधित करेंगे। यहां हजारों की संख्या में गणवेश धारी स्वयंसेवकों के उपस्थित होने की संभावना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version