आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला की ओर से 13 जनवरी को एक विज्ञापन जारी किया गया है। पूर्व मंत्री, चंदनकियारी विधायक सह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने इस पर सवाल उठाया है, उनके मुताबिक विज्ञापन में अनुसूचित जाति समाज को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा इसे लेकर गंभीर है। अमर कुमार बाउरी ने ट्विटर के माध्यम से सरकार से पूछा है कि आरक्षण के मामले में ऐसी गलती क्या जानबूझकर की गयी है या भूलवश हुई है। यदि राज्य के 50 लाख से ज्यादा अनुसूचित जाति वर्ग का तिरस्कार और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अपने संवैधानिक अधिकार को पाने के लिए इस ठगबंधन वाली सरकार की सड़क से लेकर सदन तक र्इंट से र्इंट बजाने को तैयार है। उन्होंने साफ तौर पर कहा यदि सरकार ने अविलंब इस त्रुटि में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।