वाशिंगटन। काबुल में आतंकवादी हमले के ठीक एक दिन बाद अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने गुरुवार को पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल सैय्यद आसिम मुनीर से फोन पर बात की। दोनों के बीच पाकिस्तान और क्षेत्र के मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा हुई।
जनरल मिले ने मुनीर को नया पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल मिले के प्रवक्ता कर्नल दवे बटलर ने बताया कि दोनों के बीच मौजूदा सुरक्षा हालात समेत आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई। जनरल मिले ने गर्मियों में आई विनाशकारी बाढ़ का सामना करने वाले पाकिस्तान के लोगों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की। इस बीच कांग्रेस सदस्य शीला जैक्सन ली ने मुश्किल हालात से गुजर रहे लोगों के समर्थन करते रहने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया।