मेले के सफल संचालन के लिए बनेगी संचालन कमेटी, 13 जनवरी को होगा गठन
इचाक। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में इचाक प्रखंड के कुरहा पंचायत स्थित बोधि बागी मैदान में आयोजित कारगिल शहीद रघुवीर मेहता और शहिद राजेश मिंज के याद में आयोजित मेले को कैसे सफल बनाया जाय इस पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन शहीद के याद और सम्मान में मेले का आयोजन होगा। यह मेला पांच दिनों तक चलेगा। मेले के सफल संचालन के लिए 13 जनवरी को पुन: इचाक प्रखंड मुख्यालय में बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमे एक संचालन कमेटी का गठन होगा। संचालन कमेटी में पदाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता को शामिल किया जायेगा। साथ ही मेले के प्रचार प्रसार के लिए गांव-गांव बैठक, अनाउंसमेंट और पर्ची भी बांटा जायेगा। उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए भी विशेष तैयारी करने की बात कही गयी। इस अवसर पर शहीद के परिजन, स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजन को भी सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा मेले में अन्य प्रतियोगिता को भी शामिल किया जायेगा जिससे स्कूली बच्चे एवम कॉलेज के छात्र छात्राएं शैक्षणिक ज्ञान ले सके। जिला परिषद चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सबों को जुट जाना चाहिए। भाजपा नेता सह कार्यक्रम के सूत्रधार बटेश्वर मेहता ने कहा की शहीदों के याद में मेला लगने से लोगों में देशभक्ति जागृत होगी और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी। उप प्रमुख सतेंद्र कुमार ने कहा की यह मेला पूर्ण रूप सामाजिक होगा। इसे हम सब मिल जुल कर सफल बनायेंगे। मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत मेहता ने अपनी बात रखते हुए कहा की मेले को लेकर प्रचार प्रसार जल्द शुरू किया जायें। कुरहा पंचायत की मुखिया संगीता देवी और राकेश मेहता उर्फ जोधन मेहता ने कहा की हमारे पंचायत में मेले का आयोजन हो रहा है, हर तरह से बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे। डाडीघाघर मुखिया नंदकिशोर मेहता, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता, हरिहर मेहता, पूर्व मुखिया सुनील मेहता, मुनेंद्र मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, समाजसेवी अशोक मेहता ने भी कई सुझाव दिये। बैठक में मुखिया सकेंदर मेहता, मोदी मेहता, उमेश मेहता, अशोक राम, महेंद्र राम, प्रमुख पति सिकंदर राम, समाजसेवी जय नारायण मेहता, पंचायत समिति सदस्य मुकेश उपाध्याय, प्रदीप मेहता, आशीष कुमार, अनिल मेहता, मंटू कुमार, मनोज मेहता, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मधुसूदन मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे।