झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर गठबंधन के विधायक राजभवन पहुंचे और जेएमएम के चंपई सोरेन के नाम को राज्यपाल के समक्ष रख दिया है। हेमंत सोरेन भी अपना इस्तीफा देने राजभवन पहुंच चुकें है, और कहा जा रहा है राजभवन से निकलते ही उन्हें कस्टडी में ले लिया जायेगा ।
- राज्यपाल ने हेमंत सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
- महुआ मांझी ने भी कहा की ईडी की गिरफ्त मे हैं हेमंत सोरेन।
- गठबंधन के विधायकों का कहना है कि चम्पई सोरेन को तुरंत शपथ दिलाएं।
- हेमंत सोरेन के साथ ईडी भी राजभवन में मौजूद है।
- सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जरुरत पड़ी तो रातभर राजभवन के सामने बैठे रहेंगे।
- राज्यपाल सिर्फ पांच विधायकों से मिले, बाकी को मना कर दिया