ईडी ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को ईडी कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी की ओर से उससे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आग्रह किया गया. जिस पर कोर्ट ने इजहार अंसारी से पूछताछ के लिए ईडी को 6 दिनों की रिमांड प्रदान की है. मंगलवार को ईडी ने हजारीबाग स्थित उसके आवास एवं फैक्ट्री पर छापा मारा था. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. 70 करोड़ रुपए के कोल लिंकेज की हेराफेरी मामले में इजहार अंसारी आरोपी है. सुमन कुमार की पहल पर खान विभाग के अधिकारियों ने इजहार अंसारी की कंपनी को कोल लिंकेज देने की अनुशंसा की थी. ईडी ने समन देकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहा था. यहां यह भी बता दें कि ईडी ने मनरेगा घोटाले को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार का मोबाइल जब्त किया था. इस मोबाइल फोन से मिले तथ्य के आधार पर ईडी ने इजहार अंसारी के घर पर मार्च 2023 में भी छापा मारा था. उस दौरान उसके घर से 3.85 करोड़ जब्त किये गये थे. इजहार पूजा सिंघल का करीबी बताया जाता है.
इसे भी पढ़ें – ED ने कैबिनेट सचिव से कहा, निदेशालय किसी को भी पूछताछ के लिए कर सकता है समन, आपसे पूछने की जरूरत नहीं
Share
Channel
Ranchi : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को ICFAI विवि के दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से बातचीत की. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य में जारी ताज़ा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि आखिर क्यों लॉ एंड ऑर्डर पर असर पड़ेगा. ईडी अपना काम कर रहा है और सीएम हेमंत सोरेन को सही जवाब ईडी को देना है. इसमें लॉ एंड बिगड़ने की बात कहां है. कोई कानून से ऊपर नहीं है. इसलिए लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की बात ही नहीं है. एक सवाल के जबाव में राज्यपाल सी राधाकृष्णन ने कहा कि आखिर पब्लिक क्यों गुस्सा होगी. उसे गुस्सा होने की जरूरत क्या है. ऐसा सवाल ही नहीं उठता है. लोकतंत्र में इन सब बातों की कोई जगह नहीं है. यहां तक प्रधानमंत्री ने भी जांच एजेंसियों (एसआइटी) को सवालों के जवाब दिये हैं. अगर आपको जननेता बनना है तो आपको जवाब देना ही होगा. उ…