ईडी ने जमीन घोटाला मामले में सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव और बिल्डर विनोद सिंह को समन भेजा है। तीनों को अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी की ओर से जारी समन के मुताबिक सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को 16 जनवरी, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और बिल्डर विनोद कुमार को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।