-हजारों टन कोयला जब्त, कई थानों के प्रभारी नपे
-रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ी, पुलिस की कार्यशैली में दिखने लगा असर
सुनील भंडारी
धनबाद। गोविंदपुर बरवा में बंद पड़े कोयला भट्ठे में छापेमारी कर पुलिस ने जो 100 टन अवैध कोयला बरामद किया है, वह तो अभी झांकी मात्र है। धनबाद के नये एसएसपी एचपी जनार्दनन के आते ही धनबाद में कोयला तस्करों का साम्राज्य हिलने लगा है। पहले भी धनबाद के डीसी लगातार कोयला तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश करते थे, लेकिन पूर्व में पुलिस का साथ नहीं मिलने से कोयला तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती थी। अब नये एसएसपी के आने के साथ ही इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ी है। कोयले के अवैध कारोबार पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त के आदेश पर एसडीएम के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही है और उसमें नये एसएसपी एचपी जनार्दनन का पूरा साथ मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनबाद में पद संभालते ही नये एसएसपी ने थाना प्रभारियों के खिलाफ बैठक की थी। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हाल में कोयले का अवैध कारोबार नहीं चलना चाहिए। जो भी इसे अंजाम दे रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। बता दें कि तेतुलमारी थाना अंतर्गत छापेमारी के दौरान कई हजार टन अवैध कोयला बरामद किया गया। झरिया में भी छापेमारी कर 30 हजार टन अवैध कोयला बरामद किया गया। इसके अलावे पुलिस उपाधीक्षक ने रात्रि में गस्ती चेकिंग के क्रम में पाया कि बरवाअड्डा, गोविंदपुर, निरसा, मैंथन ओपी के कुछ पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जांच के क्रम में यह प्रमाणित होते ही पुअनि विकास यादव, प्रभारी मैथन को तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र धनबाद वापस भेजा गया। निरसा थाना के पुअनि प्रमोद कुमार राय, सरताज खान, संजय कुमार और रमेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया। इसके अतिरिक्त गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों द्वारा कोयले का अवैध खनन तथा व्यापार किया जा रहा है। उसके सत्यापन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। सत्यापन करने पर उपरोक्त स्थल से अवैध कोयला एवं ट्रक बरामद किया गया है। इसके आरोप में तेतुलमारी के थाना प्रभारी पुअनि रोशन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया। नये एसएसपी जनार्दन सिंह के आने से अवैध कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसएसपी का साफ कहना है कि किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा। मामले की जांच-पड़ताल कर पुलिस कोल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। बता दें कि धनबाद में कोयला तस्करी बेधड़क जारी थी। शिकायत मिलने के बावजूद कोयला तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती थी, उलटे शिकायतकर्ता को भी धमकी मिलने लगती थी। नये एसएसपी के आने के बाद धनबाद पुलिस की स्थिति बदली है और पुलिसिया कार्रवाई का असर अब दिखने लगा है। रात्रि में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गयी है। जगह-जगह अवैध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।