लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई से झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम आज सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास में पहुंची, लेकिन उनसे टीम की मुलाकात नहीं हो पाई। हालांकि, रांची में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ईडी के रांची स्थित कार्यालय में भेजे गए पत्र में 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया गया है। इधर, इसे लेकर राज्य में झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे