कार्तिक कुमार
पाकुड़। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह पाकुड़ के स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि विकास योजनाओं के नाम पर पाकुड़ में 7% कमीशन खोरी वसूलने की बात कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। योजनाओं के नाम पर 7% कमीशन की वसूली की बात मैंने कभी ना तो बर्दाश्त की है और नहीं करेंगे। मंत्री श्री आलम ने बुधवार को पाकुड़ दौरा के दौरान परिसदन में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे पाकुड़ के संवेदकों के द्वारा संज्ञान में यह बात कल ही दी गयी है कि वर्तमान समय में 7% योजनाओं के नाम पर कमीशन में बढ़ोतरी की गयी है, यह कभी भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आज इस मामले पर जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ बैठक कर इस पर विराम लगाने का काम होगा। मंत्री ने कहा कि पाकुड़ में डीएमएफटी फंड से स्वीकृत योजनाओं की आवश्यकता अनुसार स्वीकृति दी जाती है। वैसी जगह जहां सड़क पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए आवश्यक है, वहां उन योजनाओं की जरूरत होती है, उसे चयन कर स्वीकृति दे जाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version