उनके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत भी करेंगे. दोपहर 12 बजे से प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. इन सब से पहले आइए विस्तार से चर्चा करते है कि आखिर पीएम जनमन अभियान है क्या और कितने लोगों को इसका लाभ मिलने जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस अभियान के पहले चरण की शुरुआत आज करेंगे. देशभर के करीब 188 जिलों के लाभार्थियों से मुलाकात में पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें करोड़ों की सौगात सौंपेंगे. करीब 8 हजार से अधिक कैंप के माध्यम से 10 लाख से अधिक लाभार्थी इस अभियान से जुड़े है.