1000 करोड़ रूपए के अवैध खनन मामले में ईडी कोर्ट द्वारा दाहू यादव के बेटे राहुल यादव ने ईडी कोर्ट में आज सरेंडर कर दिया. हाई कोर्ट के आदेश पर आज उसने ईडी कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद कोर्ट ने उसे 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. हाईकोर्ट में उसने नन बेलेबल वारंट को चुनौती से थी. हाई कोर्ट ने उसे निर्देश दिया था कि वह 2 जनवरी 2024 को ईडी की विशेष अदालत में सुबह 11:00 बजे उपस्थित हो और अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखें.
इसे भी पढ़ें: जेल से धमकी देने के मामले में पूछताछ के लिये जेलर पहुंचे ईडी कार्यालय
दरअसल, प्रार्थी को अवैध खनन मामले में ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. इसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने राहुल यादव के खिलाफ 31 मार्च 2023 को नन बेलेबल वारंट री किया था. जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी. याचिका में उनकी ओर से कहा गया था कि वह इडी को अनुसंधान में सहयोग करने के लिए तैयार है. जब कोर्ट उन्हें उपस्थित होने के लिए तिथि निर्धारित करेगी वह उस