रांची। राज्य के कई जिलों में अबुआ आवास योजना के आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रखंड या पंचायत स्तर पर लंबित होने की शिकायत ग्रामीण विकास विभाग को मिली थी। इसपर विभाग ने एक्शन लेते हुए पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि दर्ज करने का समय सीमा नौ जनवरी तक कर दी है।
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर हर हाल में आवेदनों को पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि दर्ज करने का निर्देश दिया है। विभागीय सचिव ने पत्र में लिखा है कि उक्त अवधि के बाद भी यदि प्रखंड या पंचायत स्तर पर आवेदन लंबित पाया जाता है तो उक्त से संबंधित दोषी पदाधिकारी, कर्मी और पंचायत प्रतिनिधि को चिह्नित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाये।