रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अप्रूवल के बाद 17 प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया हैं. सभी प्रवक्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की पहली बैठक आज मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई. जिसमें संगठन और सरकार के जुड़े विकास कार्यों से जुड़ी योजनाओं को आम लोगो को अवगत करने के लिए पार्टी प्रवक्ताओं को मूल मंत्र दिया गयाइस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नए प्रवक्ताओं को जवाबदेही तय की गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी प्रभारी गुलाम अहमद मीर के दिए मार्गदर्शन पर राज्य सरकार की सफल नीतियों और 10 सालों से केंद्र में बैठी एनडीए सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. जिससे कांग्रेस संगठन मजबूत हो उसके लिए काम करने का मूल मंत्र दिया गया.