सिलीगुड़ी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एनजेपी जीआरपी ने डाउन नौगांव एक्सप्रेस से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम मुश्ताक शेख और रकीब शेख हैं। दोनों आरोपित मालदा के निवासी है। आरोपितों के पास से 520 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किये गए है।
सूत्रों के अनुसार, रेलवे पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारी एसआरपी कुंवर भूषण सिंह को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से नशीले पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसी के मद्देनजर एनजेपी जीआरपी को तुरंत सूचना दी गई।
सुचना के आधार पर डाउन नौगांव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में शुक्रवार देर रात छापेमारी कर मुस्ताक शेख और रकीब शेख को पकड़ा गया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो 520 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसे तस्करी कर गुवाहाटी से मालदा ले जाया जा रहा था।
इसके बाद दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को दोनों आरोपितों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी।