अररिया। भारत सरकार के पूर्व रक्षा राज्य मंत्री डूमर लाल बैठा की सौवीं जयंती बुधवार को बंगाली टोला स्थित उनके आवासीय परिसर में समारोहपूर्वक मनाई गई।जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता सहित गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर वक्ताओं ने उनके सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डूमर लाल बैठा ने 1952 में पहली बार इस क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीतकर मंत्री बने थे और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय होकर स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने की बात कही।कहा कि डूमर लाल बैठा 1979से लेकर 1989 तक लगातार दो बार अररिया लोकसभा का प्रतिनिधिव करते हुए कई अहम पदों पर रहे।जहां तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में उन्हें खाद्य आपूर्ति और रक्षा राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया।उनका जन्म एक जनवरी 1924 को हुआ था।
मौके पर शाद अहमद, अम्बरीश राहुल,नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू,यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू ,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी,मुमताज शेख,दिलीप पासवान,सुनील कुमार,मनोज शाह,कंचन विश्वास,अरुण निराला,विनय कुमार रजक,हरिनारायण रजक,मासूम अंसारी,मो. ताहा,श्री ठाकुर,गुलाबचंद ऋषिदेव,डॉ नवी हसन सहित कई लोग मौजूद थे।वहीं परिजनों में दामाद उपेन्द्र प्रसाद रजक,पुत्री पूनम देवी,रोहित राज,सतीश कुमार,अमित कुमार , मनीष कुमार,प्रिंस राज,प्रियांशी कुमारी,पीहू कुमारी,प्रीति देवी,रेशमी कुमारी,पूजा कुमारी,शिल्पी कुमारी आदि मौजूद थे।