हजारीबाग व रामगढ़ पुलिस की संयुक्त अभियान में मिली कामयाबी
कुजू। हजारीबाग व रामगढ़ पुलिस की संयुक्त अभियान के तहत शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा स्थित आम बागान के पूर्वी क्षेत्र के जंगली इलाके में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में कुख्यात गैंगस्टर राहुल तुरी उर्फ आलोक तुरी मौके पर ढेर हो गया। जबकि उसका एक सहयोगी आकाश करमाली पुलिस के हत्थे चढ़ा। वही, इनका तीसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
क्या कहा रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने
घटना की जानकारी देते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि राहुल तुरी उर्फ आलोक ने तीन दिन पूर्व उरीमारी के विस्थापित झामुमो नेता संतोष सिंह दिनदहाड़े हत्या कर खुलेआम इसकी जिम्मेदारी ली थी। वैसे भी इस पर 20 से 25 संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। साथ ही, इसका उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़े होने की सूचना है। इसको लेकर आलोक तुरी हजारीबाग व रामगढ़ पुलिस के रडार पर था। इसी दौरान शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि इनकी मौजदूगी कुजू क्षेत्र के आसपास है। जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसको लेकर आनन फानन दोनो जिला के पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा इनकी सघन घेराबंदी के दौरान उक्त स्थल पर इनका मुकाबला पुलिस टीम से हुआ। जहां दोनों ओर से हुई गोलीबारी के दौरान राहुल उर्फ आलोक तुरी मारा गया। उन्होंने युवाओं को अपराध छोड़ देने की बात कही, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल फोन एवं हथियार बरामद किया गया है। जिसकी बारीक जांच पड़ताल चल रही है। घटनास्थल से पुलिस ने अपराधियों द्वारा छोड़ी गई एक बाइक भी बरामद किया है।
मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में राहुल तुरी का होगा पोस्टमार्टम
एसपी अजय कुमार ने बताया कि डीसी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही, मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। राहुल तुरी का शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड व मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जाएगा। वही, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी
हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद व चंदन वत्स, मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई मुकेश कुमार सिंह, कुजू ओपी प्रभार प्रभारी संजय हेंब्रम, मांडू बीडीओ रितिक कुमार, सीओ विमल कुमार सिंह, घाटों थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित भारी संख्या में दोनों जिला के सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।