पटना। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने आज बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के खिलाफ केस दर्ज कर चार ठिकानों पर छापेमारी की है।विशेष निगरानी इकाई के मुताबिक, एसवीयू को खबर मिली थी कि बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी रजनी कांत प्रवीण ने 2005 में नौकरी में आए थे। तब से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है। यह संपत्ति आय से लगभग 1,87,23,625 रुपये अधिक है।
रजनी कांत प्रवीण बिहार शिक्षा सेवा के 45 वीं बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया है। उनकी कुल सेवा अवधि लगभग 19-20 वर्ष है। रजनी कांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी सेवा छोड़ दी थी । वर्तमान में ओपन माइंड बिड़ला स्कूल, दरभंगा की निदेशक हैं। उन्होंने ही स्कूल मालिक भी हैं। आरोप है कि रजनी कांत प्रवीण के अवैध रूप से अर्जित धन के वित्तीय निवेश के साथ इस संस्थान को चला रही हैं।
एसवीयू के मुताबिक, रजनी कांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई करोड़ रुपये की जमीन और फ्लैट हैं। जिसकी कीमत 2,92,92,225 रुपये के करीब है। आरोप है कि रजनी कांत प्रवीण और उनकी पत्नी ने अवैध तरीके से कमाई की है। जो या तो उसके स्वयं के नाम पर या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर, जो कि भ्रष्ट और अवैध तरीकों से अवैध रूप से अर्जित किया गया है।