भागलपुर। 70वीं बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता, दोबारा परीक्षा लेने और छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को युवा शक्ति के द्वारा बिहार बंद का भागलपुर में मिला जुला असर देखने को मिला।
युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय को बंद कराया एवं विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी भी किया। युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने सड़क को जाम कर दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह प्रदर्शन पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर किया गया है। इस बंदी को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। हालांकि इस बंदी का भागलपुर में मिला-जुला असर देखने को मिला। भागलपुर के बाजार क्षेत्र में बंद का असर काफी कम रहा। हालांकि बंद को देखते हुए व्यवसायियों ने अपने दुकान देर से खोला। वाहनों की आवाजाही दोपहर बारह बजे के बाद सामान्य रहा।