खूंटी। खूंटी जिले में दिवंगत आदिवासी नेता सोमा मुंडा के निधन के बाद शोक की लहर है। शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आनंद कुमार के साथ सोमा मुंडा के पैतृक गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
परिजनों से बातचीत के दौरान बाबूलाल मरांडी ने घोषणा की कि स्वर्गीय सोमा मुंडा की बेटी की शिक्षा का पूरा खर्च वह स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के सशक्त नेताओं का इस तरह असमय जाना बेहद दुखद है और उनके परिवार को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी।
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। थाना प्रभारी से लेकर बड़े अधिकारी तक अवैध वसूली में लगे हुए हैं, जिससे आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मौके से ही खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो से फोन पर बात की और सोमा मुंडा हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मरांडी ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए वे लगातार प्रयास करेंगे। इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

