पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। पगदा गांव के समीप टाटा–पटमदा मुख्य सड़क पर अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक और उसकी बाइक सड़क से उछलकर किनारे स्थित नाले में जा गिरे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दुर्घटना के समय बाइक सवार युवक ने हेलमेट पहन रखा था, बावजूद इसके उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ मिला, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार में जा रहे किसी भारी वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी होगी।
शनिवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे नाले में पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक और युवक के शव पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत बोड़ाम थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार के निर्देश पर हलूदबनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 05 बीबी-2198 है। बाइक के कागजात के आधार पर इसके मालिक का नाम संजय कुमार महतो बताया गया है, जिनका पता मानगो थाना क्षेत्र के बालीगुमा का है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी।
थाना प्रभारी के अनुसार, हेलमेट पहने होने के बावजूद सिर में गंभीर चोट और मौके पर ही मौत इस बात की पुष्टि करती है कि टक्कर अत्यंत तेज थी। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

