जोधपुर/जयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के लिए उत्पादन, स्वदेशी और स्वभाषा सबसे अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग, देश की उत्पादन क्षमता में वृद्धि और स्वभाषा का प्रयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
अमित शाह जोधपुर के मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ‘माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन’ के दूसरे दिन बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की आत्मनिर्भरता और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भूमिका से ही देश सशक्त बनता है। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज ने सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सदैव व्यवहार में उतारा है।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में माहेश्वरी समाज का योगदान
अमित शाह ने कहा कि माहेश्वरी समाज ने मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और तकनीक के क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो के माध्यम से देश की आर्थिक मजबूती को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश के सांस्कृतिक पुनर्जागरण और आर्थिक विकास में माहेश्वरी समाज का योगदान ऐतिहासिक और अतुलनीय रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान शौर्य, पराक्रम और उद्यमशीलता की भूमि है। माहेश्वरी समाज सेवा, समर्पण और त्याग की परंपरा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में नवाचार, तकनीक और उद्यमशीलता के माध्यम से समाज की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।

