पाकुड़। झारखंड के पाकुड़-बड़हरवा रेलखंड पर शनिवार रात एक बड़ी रेल दुर्घटना की साजिश नाकाम हो गई। कुछ असमाजिक तत्वों ने तिलभीटा-कुमरपुर रेलवे फाटक के पास पटरी पर चार-पांच फुट का भारी लोहा रख दिया था, जिसका उद्देश्य ट्रेन परिचालन को बाधित करना और बड़ा हादसा कराना था। हालांकि, एक मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ ने इस संभावित त्रासदी को टाल दिया।
घटना तब घटी जब मालगाड़ी का चालक उस स्थान से गुजरते समय पटरी पर कुछ अवरोध होने का अंदेशा हुआ। उसने तुरंत ट्रेन रोकी और पास जाकर देखा तो पटरी पर एक भारी लोहा रखा हुआ था। उसकी इस त्वरित कार्रवाई से न केवल मालगाड़ी बल्कि उसके पीछे आ रही रांची वनांचल एक्सप्रेस भी सुरक्षित रही। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यदि यह एक्सप्रेस उस लोहे से टकराती, जो तिलभीटा स्टेशन पर नहीं रुकती, तो हजारों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।
मामले की सूचना मिलते ही रामपुरहाट के रेलवे अधिकारियों और बर्दवान से डाग स्क्वाड की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया। पटरी और आसपास के इलाके की जांच की गई। रेलवे पुलिस ने पीडब्लूआई उज्ज्वल कुमार की शिकायत पर तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। कांड संख्या 18/26 दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है।
रेलवे इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 9-10 बजे की है और गहन जांच चल रही है। रेलवे प्रशासन ने चालक की सतर्कता की सराहना की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

