रियाद: सऊदी अरब के 40 साल से कम आयु के नागरिकों को अकेले इराक की यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। सऊदी अरब के पासपोर्ट निदेशालय ने दो नियम बनाए हैं, जिनके अनुसार सऊदी अरब के 40 साल से कम आयु के नागरिक अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ ही इराक की यात्रा कर सकते हैं।
निदेशालय ने नए नियमों के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।