महुआडांड़: महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व मे महुआडांड व नेतरहाट थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को पुलिस ने अपराधी संगठन ग्रीन आर्मी के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई । इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्रामीण जनता से मिली सूचना के आधार पर महुआडांड सर्किल इंस्पेक्टर बी. पी. महतो, महुआडांड थाना प्रभारी सुजीत कुमार व नेतरहाट थाना प्रभारी बिरेन्द्र कुमार राजवंशी के नेतृत्व मे टीम गठित कर महुआडांड व नेतरहाट थाना के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित ग्राम केंवरकी केनाटोली व परहाटोली से ग्रीन आर्मी के तीन अपराधीयों को नजीम अंसारी ग्राम लुरगुमी, मो. मजबुल ग्राम परहाटोली और आजीम शाह ग्राम परहाटोली को गिरफ्तार किया गया है , इन लोगों के पास से देशी निर्मित एक कारबाईन, दो देशी कट्टा एंव गोली, ग्रीन आर्मी का लेटर पैड व लेवी के एक हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
Previous Articleआस्ट्रेलियाइ बैंड के साथ बही भारतीय संगीत की धारा
Next Article निवेशकों के लिए 700 एकड़ जमीन चिह्नित
Related Posts
Add A Comment