अमेरिका में भारतीय श्रीनिवास कुचीभोतला की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं है कि एक अन्य भारतीय नागरिक के खिलाफ हेट क्राइम की घटना सामने आई है। नई घटना अमेरिकी शहर कोलोराडो में हुई है।
यहां रहने वाले एक भारतीय के घर पर न केवल अंडे फेंके गए, बल्कि उनके घर के बाहर तुम भारतीयों को यहां नहीं रहना चाहिए का संदेश लिखा मिला।
6 फरवरी की इस घटना के मामले हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अमेरिकी मीडिया में छपी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीडि़त भारतीय के घर पर सभी जगह ऐसे ही मिलते जुलते संदेश लिखे हुए थे। साथ विरोध करने वालों ने करीब 40 अंडे मारे थे। इतना ही नहीं, भारतीय के घर के दरवाजे पर कुत्ते का मल भी लगा दिया गया था।
इस बीच, कंसास में हुई फायरिंग में मारे गए भारतीय इंजीनियर 32 वर्षीय श्रीनिवास कुचीभोतला के मृत शरीर को सोमवार रात भारत लाया गया।
गौरतलब है कि 22 फरवरी को कंसास के एक बार में अमेरिकी शख्स ने बहस के बाद श्रीनिवास पर गोली चला दी थी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।