गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव अभी खत्म भी नही हुआ है और परिणामों का अंदाजा लगना शुरू हो गया है. जानकारों का यह कहना है कि इस बार के यूपी चुनाव के नतीजे त्रिशंकु होने वाले हैं. इसी बीच मोदी सरकार के एक केन्द्रीय मंत्री बहुजन समाजवादी पार्टी के मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती को बीजेपी से गंठबंधन करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने मायावती को जीतने के बाद उपमुख्यमंत्री बनने का ऑफ़र भी दिया है.
आपको बता दें कि मायावती को यह ऑफर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले दी है. अठावले का कहना है कि अगर यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलती है तो ऐसे में बसपा को बिना शर्त भाजपा को समर्थन कर देना देना चाहिए.
साथ ही बीजेपी को समर्थन देने के बाद बसपा को अपनी पार्टी से किसी नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए सोचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से 43 उम्मीदवार मैदान में है. जबकि आरपीआई भी बीजेपी का 360 सीटों पर समर्थन कर रही है. इतना ही नहीं अठावले का यह भी कहना है कि उनकी पार्टी बीजेपी को नुकसान से बचाना चाहती है. जबकि उनके उम्मीदवार के चुनाव लड़ने के कारण बसपा को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने सारी बातें एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही.