रांची। राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए रांची नगर निगम ने कमर कस ली है। गुरुवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चर्च रोड से कर्बला चौक तक सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस कार्रवाई से इलाके के अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए निगम ने इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया। कार्रवाई शुरू करने से पहले अंचल कार्यालय के अमीन ने सड़क की विधिवत मापी की ताकि किसी भी तरह की कानूनी त्रुटि न रहे। डेली मार्केट चौक से लेकर कर्बला चौक तक सड़क किनारे बने अवैध शेड, गुमटियां और दुकानों के बाहर रखे सामान को बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया। इस अभियान में नगर निगम के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल और ट्रैफिक कर्मी तैनात रहे। वहीं अभियान के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने कड़ा विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि प्रशासन का बुलडोजर केवल छोटे दुकानदारों और गरीबों पर चलता है, जबकि रसूखदार लोगों के अतिक्रमण पर चुप्पी साध ली जाती है। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में यह विरोध बेअसर रहा और निगम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि शहर को जाम मुक्त और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है। अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे खुद से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जिन इलाकों में बार-बार जाम की समस्या हो रही है, वहां इसी तरह की औचक कार्रवाई की जायेगी। प्रशासन अब हटाये गये स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए निरंतर निगरानी की योजना बना रहा है।

