नई दिल्ली: एक्ट्रेस नेहा धूपिया काफी फ्रेंक एक्ट्रेस में से एक हैं। अगर कुछ ऐसा हो रहा होता है जो उन्हें पसंद नहीं तो वे फ्रेंकली अपनी बात रखती हैं।
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान नेहा ने कहा कि बहुत सारी जगह ऐसी होती हैं, जहां पर फोटोग्राफर्स का फोटो खींचना उन्हें पसंद नहीं है। जैसे रेस्टोरेंट, जिम के बाहर या फिर एयरपोर्ट। उन्होंने कहा कि, मुझे खुशी होगी कि इन जगहों पर मेरी फोटो को न खींचा जाए।
इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि, इस समय हम बिना मेकअप के रहते है। अगर फोटोग्राफर बता दें तो हम तैयार होकर आएंगे। मजाक-मजाक में नेहा ने कहा कि प्लेन में वो मुँह खोलकर सोती हैं जिससे उनका चेहरा उठने के बाद और ख़राब दिखता है।
तो समझे आप कि नेहा का फोटो नहीं खिंचवाने का क्या है कारण।