रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने निर्देश दिया कि श्रावणी मेला में पांच महीने शेष हैं, लेकिन बचे हुए दिनों के लिए हमें तैयारी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए। कमियों को अभी से चिह्नित कर उन्हें दूर किया जाये, जिससे देवघर को विश्वस्तर का पर्यटन स्थल बनाया जा सके। तिरुपति बालाजी की तर्ज पर भक्तों को सुविधाएं मिले। पिछले साल के अनुभव का लाभ उठा कर इस वर्ष श्रावणी मेला को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य होना चाहिए। श्रीमती वर्मा मंगलवार को श्रावणी मेला आयोजन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में वीडियो कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से देवघर जिला प्रशासन को निर्देश दे रही थीं।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि शिव गंगा की साफ-सफाई का कार्य जल्द पूरा कर लें। इसे साफ करने के लिए योजना बनायें। स्वच्छता और सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। भक्तों के लिए बायो-टॉयलेट की व्यवस्था पूर्व से बेहतर करें।
पैदल चलनेवालों को कोई परेशानी न हो
सड़क में पानी जमा ना हो, इसके लिए पानी निकासी हेतु कार्ययोजना तैयार करें, ताकि पैदल चलनेवालों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करें इसके लिए जरूरी संसाधन राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि भक्तों की सुविधा के लिए अतिरिक्त एटीएम और विदेशी मुद्रा बदलने की सुविधा प्रदान करने की दिशा में तैयारी करें। देवघर को नकद रहित बनाने के लिए आधार, पेटीएम या रूपे आधारित भुगतान सुनिश्चित करें। आवश्यकता अनुरूप इसके लिए विशेष दल राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी। श्रीमती वर्मा ने निर्देश दिया कि पूरे शहर में एलइडी लाइट और चौक चौराहों में हाइमास्ट लाइट आवश्यकता अनुरूप लगाने की व्यवस्था हो। मंदिर के आसपास और शहर में बेतरतीब ढंग से फैले बिजली के तारों को समय रहते ठीक करा लें।
दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिह्नित करें
मुख्य सचिव ने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र को जिला प्रशासन चिह्नित करे और समस्या का हल निकाले। रिखिया-मोहनपुर सड़क के निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करें और श्रावणी मेला से पूर्व गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण सुनिश्चित हो, जिससे कांवरियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाएं, आवागमन, पार्किंग को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दें। श्रावणी मेला से पूर्व तैयारी पूर्ण होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक दिनेश कुमार पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।