रांची: हरमू रोड स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट के राज्य सेंटर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को छापा मारा। गुरुवार की सुबह 6:00 बजे से देर शाम तक इनकम टैक्स की टीम छापामारी करती रही। इंस्टीट्यूट के कागजात खंगाले जा रहे हैं। इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर अनुसंधान मयंक मिश्रा के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि कोटा स्थित संस्थान के मुख्यालय समेत देश भर में इसकी शाखाओं में एक साथ छापामारी की जा रही है।
पुराने नोटों की हेराफेरी की सूचना
8 नवंबर 2016 से नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स की टीम को सूचना मिली थी कि कोचिंग संस्थानों द्वारा भी पुराने नोटों की हेराफेरी की गयी है। इसके बाद से इनकम टैक्स की टीम की नजर बड़े कोचिंग संस्थानों पर भी बनी हुई थी। एलन करियर इंस्टीट्यूट राजस्थान के कोटा की संस्था है, जिसके देश के कई शहरों में शाखाएं हैं। इनकम टैक्स की टीम इस बात की जानकारी ले रही है कि 8 नवंबर के बाद संस्थान की ओर से पुराने नोटों को किन-किन बैंकों में जमा कराया गया है और कितनी राशि बैंकों में जमा करायी गयी है। हालांकि सेंटर हेड दीपक झा ने बताया कि आइटी का यह रूटीन चेकअप है। उनका सेंटर कैश में ट्रांजैक्शन नहीं करता है।