वाशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा एक निजी द्वीप पर छुट्टियां मनाकर वाशिंगटन स्थित अपने आवास लौट आए हैं। डेली मेल ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, पूर्व प्रथम दंपति पॉश इलाके कलोरमा स्थित अपने घर वापस लौट आए हैं, जो इवांका ट्रंप और जारेड कुशनर के नए अपार्टमेंट के नजदीक ही स्थित है।
ओबामा दंपति वर्जिन आइलैंड्स में एकांत में 10 दिनों की छुट्टियां बिताकर गुरुवार को लौट आए। ओबामा ने पद छोड़ने के करीब दो हफ्ते बाद भी नए राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन सोमवार को ओबामा ने एक प्रवक्ता के जरिए ट्रंप के बारे में एक बयान जारी किया।
ओबामा के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, “राष्ट्रपति ओबामा देश के सभी समुदायों द्वारा की जा रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।”