प्रदेश में राम मंदिर निर्माण को लेकर कई बार बयान आ चुके है. लेकिन हर बार वो असफल रहे है, हलांकि मंदिर बनाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट के अंदर विचाराधीन है. अभी तक उस पर फैसला नही आ सका है, ऐसे में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्य ने रायपुर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.
उन्होंने पत्रकारों से बात चित के दौरान कहा कि यहा भगवान राम का ननिहाल है और ज्योतिष मान्यता है कि जब भगवान राम ननिहाल में विराजमान हो जाएंगे तब अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. बता दे कि छत्तीसगढ़ को दक्षिण कौशल के रूप में जाना जाता है, ये भी माना जाता है कि कौशल्या यही की रहने वाली थी.