भुवनेश्वर : कलिंगा लांसर्स ने हॉकी इंडिया लीग के पांचवें संस्करण में अब तक खेले गये सबसे रोमांचक मुकाबले में जेपी पंजाब वारियर्स को शुक्रवार को 6-5 से हरा दिया। कलिंगा के पास एक समय 6-0 की बढ़त थी लेकिन पंजाब ने जबदस्त वापसी करते हुये पांच गोल दागकर 57 वें मिनट तक स्कोर 6-5 कर दिया। आखिरी तीन मिनटों में दोनों टीमों ने अपना सबकुछ झोंक डाला और कलिंगा की टीम मामूली अंतर से टूर्नामेंट की अपनी चौथी जीत हासिल करने में कामयाब रही। कलिंगा की छह मैचों में यह चौथी जीत है और वह 20 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर पहुंच गयी है। पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।
Previous Articleस्पेनिश क्लब बार्सिलोना का एम्बेसडर बना यह स्टार फुटबॉलर
Next Article चीनी उछली, गेहूं और चना नरम, खाद्य तेलों में टिकाव
Related Posts
Add A Comment