पणजी/नयी दिल्ली: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए गोवा विधानसभा चुनाव में शनिवार को रेकॉर्ड 83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर उमेश सिन्हा ने बताया कि गोवा में साल 2012 के पिछले विधानसभा चुनावों में 77.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। उससे पहले 2007 में वोटर टर्नआउट 70.51 प्रतिशत था। उधर, 117 विधानसभा सीटों के लिए पंजाब में इस साल पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले मतदान का प्रतिशत कम रहा। इस बार यहां 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। साल 2012 के विधानसभा चुनावों में पंजाब में 78.6% मतदान दर्ज किया गया था और साल 2007 के चुनावों में यह प्रतिशत 75.5 था। पणजी शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर 78 वर्षीय एक महिला की मृत्यु हो गयी। लेसिले सलदान्हा मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। तभी वह अचानक गिर पड़ीं और उनकी मृत्यु हो गयी।
पंजाब में कम वोटर टर्नआउट आम आदमी पार्टी के लिए चिंता का सबब हो सकता है। माना जा रहा है कि राज्य के सत्ताधारी बीजेपी-एसएडी गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस से कहीं ज्यादा आप से है। वहीं, गोवा में इस चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, आप और एमजीपी, शिवसेना और जीएसएम के गठबंधन से है।