नई दिल्ली: सनी लियोन कितनी भी कोशिश कर ले ये पोर्न इमेज है कि उसका पीछा ही नहीं छोड़ रही है. पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनी सनी लियोन चाहती थी कि उसे एक अच्छी एक्ट्रेस माना जाए पोर्न स्टार की तरह ना देखा जाए लेकिन ऐसा हो ना सका।
सनी की अपकमिंग फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के कई ऐसी सीन हैं जिन्हें करने में सनी लियोनी को आपत्ति थी लेकिन बाद में वह सीन फिल्माए गए।
क्योंकि आजकल तो फिल्मों का ट्रेंड है अगर मसाला ना हो तो फिल्में चलेंगी कैसे. और वैसे भी अगर फिल्म में सनी लियोन हो तो कुछ उम्मीदे अपने आप ही बंध जाती है।
आपको बता दें सनी लियोन की फिल्म रागिनी एमएमएस एक सेक्सी हॉरर फिल्म है जिसमें अश्लीलता की भरमार है।