रांची: टोबु साइकिल के अध्यक्ष रजनीश गोयनका ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। गोयनका ने मुख्यमंत्री से झारखंड में पूंजी निवेश की मंशा जतायी। उन्होंने कहा कि सरकार सहयोग करे, तो यहां पूंजी निवेश करना चाहते हैं। सीएम ने उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के दौरान यहां साढ़े तीन लाख करोड़ के पूंजी निवेश के लिए एमओयू किये गये हैं। राज्य में निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यहां उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। औद्योगिक विकास के लिए विधि-व्यवस्था और औद्योगिक शांति सहित अन्य मापदंडों पर भी सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। निवेशकों के लिए भूमि बैंक उपलब्ध है, कुशल श्रम शक्ति की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार ने दक्ष विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर रखी है, जो यहां निवेश करने वाले उद्यमियों को हर कदम पर सहयोग करेगी।
Previous Articleपहाड़ी मंदिर से झूम कर निकली श्रीशिव बारात
Next Article डीसी ने विकास कार्यों को दी दिशा: जयंत
Related Posts
Add A Comment