पटना : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीएमसी चुनाव में बिहार की राजधानी पटना को लेकर दिये गये बयान पर राजनीति तेज हो गयी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंच से कहा कि लोगों की समस्याएं सुलझाने में मुबंई नगरपालिका पटना नगर निगम के बराबर हो गयी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना अबतक के अपने कार्यकाल में मुंबई को पटना के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया है. फडणवीस के इस बयान के बाद सियासत गरमा गयी है. बयान के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. बीजेपी के नेता फडणवीस के बयान की बचाव कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने मीडिया को दिये एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार पर वार नहीं किया है.
बल्कि, बिहार सरकार और यहां की कुव्यवस्था, साफ-सफाई को लेकर दिया गया बयान बताया है.
अज्ञानता के अंधेरे में घमंडी संघी देवेन्द्र फडनवीस ने पटना व बिहार के इतिहास और वहां की प्रतिभा और युवाओं के योगदान को अपमानित किया है।
माफी मांगे महाराष्ट्र के सीएम-तेजस्वी
वहीं दूसरी ओर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है. फणनवीस के बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने पटना और मुंबई दोनों शहरों के लोगों का अपमान किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर फडणवीस से बिहार के लोगों से माफी मांगने की बात कही है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि पटना और बिहार पर ओछी टिप्पणी करने से पहले थोड़ा इतिहास पढ़ लो फडनवीस जी. बिहार ने पहला गणतंत्र दिया था. संघी मोतियाबिंद यह आपको नहीं बताएगा.